87 वर्षीय बुजुर्ग गन्ना किसान तीन से दिन से बैठै है अनिश्चितकालीन धरने पर, जानिए वजह

607
87-year-old elderly sugarcane farmer has been sitting on indefinite strike for three days, know the reason
तहसील दिवस में पूर्व में जिला गन्ना अधिकारी से भी भिड़ चुके हैं। लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

बीकापुर। अयोध्या के तहसील बीकापुर के रहने वाले 87 वर्षीय गन्ना किसान पिछले तीन दिन से शहीद स्मारक पर अनिश्चि​तकालीन धरने पर बैठे हे। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने 30 साल पहले शुगर मिल को 4 ट्राली गन्ना बेचा थाा। उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ।

भुगतान के लिए हर स्तर पर गुहार लगा चुके है, यहां तक दो बार सीएम के दरबार में जाकर व्यवथा सुनाई, इसके बाद भी उनकी समस्या का भुगतान नहीं हुआ। विकासखड क्षेत्र के दोहरी पातूपुर गांव निवासी करीब 87 वर्षीय बुजुर्ग गन्ना किसान रामतेज वर्मा 8 सितंबर से तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

पीड़ित गन्ना किसान रामतेज वर्मा ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से गन्ने के पैसे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जिले के आला अधिकारियों से फरियाद करने के अलावा लखनऊ में मुख्यमंत्री दरबार में भी पेश हो चुके हैं। तथा तहसील दिवस में पूर्व में जिला गन्ना अधिकारी से भी भिड़ चुके हैं। लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। बताया कि समस्या का समाधान ना होने तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here