सुलतानपुर। देश के जाने माने कवि और कभी आप पार्टी के राजनेता रहे कुमार विश्वास पर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने आरोप है। कुमार विश्वास पर लोकसभा चुनाव के दौरान गौरीगंज कस्बे में सात साल पूर्व रोड जाम, उपद्रव व आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य आरोपों में फरार है। मालूम हो कि कवि कुमार विश्वास ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़े थे।
इस दौरान प्रचार के दौरान 20 अप्रैल 2014 को हुए बवाल में अमेठी के अपर मुख्य अधिकारी जग प्रसाद मौर्य की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास हरिकृष्ण, बब्लू तिवारी और अजय सिंह समेत कई लोगों पर चार्जशीट दाखिल हुई थी।
View this post on Instagram
मामले में अरविंद केजरीवाल की हाजिरी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। कुमार विश्वास और अजय सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायाधीश पीके जयंत ने उन पर जमानती वारंट जारी किया था। हाजिर नहीं होने पर अगली सुनवाई 18 सितंबर के लिए नियत की गयी है। दंडात्मक कार्रवाई न करने की मांग पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है।