रक्षाबंधन पर्व आज, राशि के अनुसार बांधे रक्षासूत्र और जाने शुभ मुहूर्त

681
Rakshabandhan festival today, tie the rakshasutra according to the zodiac and know the auspicious time
आपके भाई की राशि वृश्चिक हे आप चमकीला लाल रँग वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें पंचमेवा बर्फी या अंजीर कतली मिठाई खिलाएं

अयोध्या-मनोज यादव। रविवार को पूरे देश में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार रक्षा बंधन का पर्व विशेष योग में पर्व रहा है।ऐसे में बहनें अपने भाईयों को राशि के अनुसार शुभ मुहूर्त पर रक्षा सूत्र बांधे तो अति उत्तम होगा।रक्षाबंधन पर प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा, धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा, 22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा।

रक्षाबंधन तिथि- रविवार 22 अगस्त 2021

पूर्णिमा तिथि -21 अगस्त शाम 3.45 बजे से शुरू, 22 अगस्त में शाम 5.58 बजे समापन।
• शुभ मुहूर्त 22 अगस्त में सुबह 5.50 बजे से शाम 6.03 बजे तक.
• राखी के लिए दोपहर का समय-1.44 बजे से 04.03 बजे तक
• अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12.04 बजे से 12.58 बजे तक।

राशि अनुसार बांधे रक्षासूत्र

  • मेष राशि: ज्योतिषाचार्य पं. दुर्गेश शर्मा शास्त्री ने बताया कि आपके भाई की राशि मेष है उसे लाल रँग की राखी बांधें और मिठाई में मालपुए खिलाएं, ऐसा करने से भाई को मानसिक शांति मिलेगी।
  • वृषभ राशि:इस राशि के भाई को सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें और रसमलाई मिठाई ही खिलाएं, ऐसा करने से नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा।
  • मिथुन राशि; आपके भाई की राशि मिथुन है, बहने उन्हें हरे रँग वाली राखी बांधें और हरी बर्फी या गुलाब जामुन मिठाई खिलाएं, ऐसे करने से सामाजिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी, विचार शक्ति बढ़ेगी।
  • कर्क राशि: आपके भाई की राशि कर्क है तो इस साल राखी के त्योहार पर अपने भाई की कलाई पर सफ़ेद रेशम वाली राखी बांधें, मिठाई में कलाकंद या बादाम कतली खिलाएं, ऐसे करने से मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी भावनात्मक रिश्ते मजबूत होंगे।
  • सिंह राशि: सिंह राशि वाले भाइयों को ऑरेंज राखी बांधें और मिठाई में घेवर मिठाई या बलुशाई खिलाएं, इससे शिक्षा के क्षेत्र में सफतला प्राप्त होगी और कार्य में लाभ प्राप्त होगा।
  • कन्या राशि:अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो अपने भाईयों को गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें और मोतीचूर के लड्डू खिलाएं, इससे वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और अच्छा शुभ परिणाम मिलेगा।
  • तुला राशि आपके भाई की राशि तुला है वो रेशमी हल्के गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें कजुकतली या मावा बर्फी मिठाई खिलाएं, ऐसे करने से व्यवसाय की चिंता दूर होगी और स्थिति सामान्य बनी रहेगी कार्य शक्ति बढ़ेगी।
  • वृश्चिक राशि आपके भाई की राशि वृश्चिक हे आप चमकीला लाल रँग वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें पंचमेवा बर्फी या अंजीर कतली मिठाई खिलाएं, ऐसे करने से उनके क्रोध व रोग से आराम मिलेगा।
  •  धनु राशि: ज्योतिषाचार्य पं.दुर्गेश शर्मा शास्त्री ने बताया कि धनु राशि बाले पीले रक्षासूत्र वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें बेसन चक्की या जलेबी मिठाई खिलाएं, ऐसे करने से नौकरी व्यापार की बाधा दूर होगी।
  • मकर राशि: आपके भाई की राशि मकर है वो परपल रक्षासुत्र वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें काला गुलाबजामुन मिठाई खिलाएं, ऐसे करने से जीवन की सभी बाधा दूर होगी।
  • कुम्भ राशि: भाई की राशि कुम्भ है वो नीले धागे वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें सोहन हलवा या सोहन पपड़ी मिठाई खिलाएं, ऐसे करने सेउ नको धन सम्पति लाभ होगा।
  • मीन राशि: भाई की राशि मीन है वो पीले रक्षासुत्र वाली राखी बांधें, मिठाई में उन्हें केसर बाटी मिठाई खिलाएं, ऐसे करने से मन होगा।
    रक्षाबंधन के मंत्र
    येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here