जौनपुर। मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ युवा संगठन एआईडीवाईओ ने “अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस” आयोजित किया। इस अवसर पर संगठन की जौनपुर जिला कमेटी के द्वारा आज बदलापुर में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए AIDYO के उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष कामरेड रविशंकर मौर्य ने कहा कि, देश में बढ़ती भयंकर बेरोजगारी की स्थिति में मध्य प्रदेश के कोने-कोने से बेरोजगारी के खिलाफ हजारों की संख्या में युवाओं द्वारा 18 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था तब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनकी तमाम जायज मांगों को अनदेखा कर उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बर्बर लाठीचार्ज करके दबाने का प्रयास किया गया और सैकड़ों युवाओं को गिरफ्तार किया गया।
जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक व तानाशाही पूर्ण रवैया है। हम इस गैर- लोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से मांग करते हैं कि गिरफ्तार किए गए युवाओं को तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाए और उन पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं , युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए। पुलिस हमले में घायल युवाओं की निशुल्क उपचार की व्यवस्था किया जाए। सभी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। जनवादी आंदोलनों में पुलिस हस्तक्षेप बंद किया जाए।
इस अवसर पर युवा संगठन एआईडीवाईओ और छात्र संगठन एआईडीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में सब्जी मंडी बदलापुर से जुलूस निकालकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया और माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्रक उपजिलाधिकारी बदलापुर को सौंपा गया। कार्यक्रम में दिनेश कांत मौर्य, इन्दु कुमार शुक्ल, रविशंकर मौर्य, दिलीप कुमार खरवार, मिथिलेश कुमार मौर्य, सन्तोष प्रजापति, राजबहादुर विश्वकर्मा, तालुकदार, विजय प्रकाश गुप्ता, अंजली सरोज, अनीता निषाद, चंदा, पूनम प्रजापति, विकास मौर्य, राम आशीष, राहुल, राकेश, विनोद शिव प्रसाद, रविंद्र आदि छात्र युवा मौजूद रहे।