बीकापुर पुलिस ने युवक को बेल्ट से पीटा, सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत

367
Bikapur police beat youth with belt, complaint lodged in CM helpline
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने स्वीकार किया है ।

 

 

अयोध्या- बीकापुर-मनोज यादव। बीकापुर पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। नाली विवाद के चलते पक्षकारों में हुए विवाद के बाद एक पक्षकार को पुलिस की बात न मानना महंगा पड़ गया गुस्साए पुलिस वालों ने बंद कमरे में जलालपुर भग्गू निवासी तुफैल अहमद को जमकर पीटा।

खुद तुफैल अहमद ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर पुलिसिया जुल्म की दास्तान सुनाते हुए आरोप लगाया कि कोतवाली में नाली विवाद को लेकर उसे और उसके पड़ोसी को नाली विवाद की शिकायत मिलने पर आने में बुलाया था। समझौते के प्रस्ताव को इनकार करने के कारण दरोगा जी के आग बबूला हो जाने के बाद उसे बंद कमरे में बड़ी बेरहमी से पीटा।

फिलहाल मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने स्वीकार किया है कि इस प्रकार की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है जिसमें संबंधित पक्ष को बुलाया गया है दोषियों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here