विश्व भारती सामाजिक संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान व श्रद्धांजलि का आयोजन

529

लखनऊ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने एवं रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में शहीद स्मारक कैसरबाग में ‘विश्व भारती सामाजिक संस्था’ द्वारा दीपांजलि और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

विश्व-भारती संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मोहित रावत ‘जुगनू’ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों और बलिदानों से अवगत कराना है।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित पुरी, पूर्व पार्षद पंकज भार्गव, पूर्व मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, दीपाली तिवारी, संजीव तिवारी, अनिल सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, चन्दन रावत, अकील खान, मनीष गुप्ता, कपिल कश्यप, तरू कान्थरा, धीरेन्द्र गुप्ता, सरफराज, अनूप, सचिन सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सदस्य विजयन्त कुमार, विकास चौरसिया, शेखर राजपूत, रविकर मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता और सूरज द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here