NTA Announced UGC NET 2021 date: एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। अब दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच होगी। कोरोना की प्रथम और द्वितीय लहर के चलते दिसंबर 2020 और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया प्रभावित रही। जिसके कारण दोनों सेशन की परीक्षा को एक साथ करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। जून 2021 सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।
ऐसे उम्मीदवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिर से मौका दिया है जिन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया लेकिन वह पूरी तरह से आवेदन सब्मिट नहीं कर पाए, वह भी https://ugcnet.nta.nic.in, www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया – 10 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021
फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 6 सितंबर 2021
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि – 7 सितंबर से 12 सितंबर 2021
परीक्षा तिथि – 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर