सीटी नर्सरी, एनटीटी और डीपीएड प्रशिक्षण सत्र-21 के लिए 10 तक करें आवेदन

787
Apply online for CT Nursery, NTT and DPEd training session-21 till 10
वे अभ्यर्थी जिनकी आयु 01 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम न हो और 35 वर्ष से अधिक न हो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रयागराज। सीटी नर्सरी, नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग एवं डीपीएड प्रशिक्षण का इंतजार खत्म हुआ। सत्र 2017-18 से 2020-21 के बीच के सत्र को शून्य करते हुए नए सत्र 2021 -22 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

इन पाठ्यक्रमों में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी दस अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि आठ सिंतबर सायं छह बजे तक है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि नौ सितंबर है। पूर्ण ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने की तिथि 13 सिंतबर सायं छह बजे तक है।

यह योग्यता जरूरी

वे अभ्यर्थी जिनकी आयु 01 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम न हो और 35 वर्ष से अधिक न हो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित और विशेष आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु में शासनादेश में दिए गए निर्देशानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु एवं शर्ते एवं विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट- www.entdata.co.in पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का लिंक एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।

आईटीआई में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदन 

जिले के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट- http:www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकता हे। अभ्यर्थी 28 अगस्त रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here