गुरुग्राम। गुड़गांव में रविवार की शाम को आसमानी बिजली गिरने एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर अभी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसमानी बिजली से तीन मंजिला इमारत गिर गई है। यह हादसा फर्रूखनगर के खवासपुर गांव में हुआ है।
आसमानी बिजली गिरने से दो की मौत हो गई है और 18 लोग मलबे में दब गए हैं। गाज की चपेट में आने से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इसके बाद गांव में अफरा- तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंचीं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत एव बचाव कार्य को शुरू किया गया है। रविवार को करीब 7:15 बजे मकान गिरने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम राहत बचाव काम में लग गई है। शाम छह बजे के आसपास से ही हल्की बारिश हो रही है। मकान भराई की जमीन पर बना हुआ था। वहीं पुलिस अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटे हुए है। वहीं अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।
इसे भी पढ़ें…
बड़वानी में बड़ा सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत की सूचना, एक दर्जन से अधिक घायल