नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के एक खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कांस्टेबल के 25271 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद शामिल हैं। इच्छुक लोग एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा करने की आखिरी तारीख सात सितंबर है।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है। आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। इसके लिए वही आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। एससी-एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
इन पदों पर होनी है भर्ती: बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 पद है. इन पदों के लिए चयन इस प्रकार होगा-पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के के लिए बुलाया जाएगा।