हरलीन (Harleen Deol) के कैच के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, बताया ‘कैच ऑफ दी ईयर’

457
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में हरलीन देओल के द्वारा लिया गया शानदार कैच
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में हरलीन देओल के द्वारा लिया गया शानदार कैच

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। डकवर्थ लुइस रूल्स (duckworth lewis rule) के अनुसार इंग्लैंड ने भारत को 18 रनों शिकस्त दी। लेकिन भारतीय महिला टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच को यादगार बना दिया। भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल (Harleen Deol) का मैदान पर बेहतरीन कैच लोगों को अपना दीवाना बना दिया। उनके इस कैच से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी कायल हो गए है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर हरलीन देओल की जमकर तारीफ़ की और इस कैच को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कैच बताया। मैच में लॉन्ग-ऑफ पर फील्डिंग करते हुए हरलीन ने एक लम्बी छलांग लगाते हुए सिर के ऊपर कैच पकड़ा। लेकिन जैसे ही उन्हें लगा वह अपना संतुलन खो देगी, उन्होंने सीमा पार करने से पहले गेंद को हवा में उछाल दिया। इसके बाद संतुलन बनाते हुए ग्राउंड के अंदर कैच को पूरा करने के लिए फुल-स्ट्रेच डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया। हरलीन के शानदार कैच की बदौलत इंग्लैड की एमी जोन्स को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। सोशल मीडिया में हरलीन देओल (Harleen Deol) के इस कैच की जम कर तारीफ हो रही है। वनडे कप्तान मिताली राज, हरभजन सिंह, सुरेश रैना सहित कई अन्य दिग्गज खिलाडियों की तारीफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here