लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव का ऐलान किया है, फिलहाल रात 09 बजे से सुबह 7 बजे तक यूपी के प्रत्येक शहर में नाइट कर्फ्यू है, लेकिन नए आदेश के अनुसार इसमें बदलाव किया गया है। अब राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार और रविवार) आगामी सूचना तक पूरे प्रदेश में जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद समय में बदलाव के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके बाद भी सरकार का प्रशासन को सख्त निर्देश है कि कोविड निर्देशों का शक्ति के साथ पालन किया जाय।