मनोरंजन डेस्क। अभिनेत्री हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना का अंदाज देखकर फैंस हंस हसंकर लोट-पोट हो रहे है। आपकों बता दें कि नागिन एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है।अब
हिना खान ने पॉपुलर रैप सॉन्ग पगल पगली पर रील विडियो बनाया है। इस वीडियो को शेयर कर लिखा, जब तक मैं अपने शॉट का इंतजार करती हूं, टाइमपास वीडियो में वो रेड कलर की शार्ट ड्रेस में दिख रही है और इसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही है। वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, किसका चप्पल था, एक यूजर ने लिखा, मार वो भी चप्पल से, एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत किसके कत्ल का इरादा है।
इससे पहले येलो स्टाइलिश आउटफिट में हिना खान ने अपनी कई तसवीरें शेयर की थी। इन तसवीरों में उनका स्वैग जबरदस्त लग रहा था, इस येलो ड्रेस में वो बेहद ग्लैमरस लगी थी। इसपर उनका कैमरे को देखकर पोज देने का तरीका फैंस को बेहद पसन्द आया था। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 13.2 मिलियन लोग फॉलो करते है.
वहीं, कुछ समय पहले हिना खान का शाहीर शेख के साथ ‘बारिश बन जाना’ गाना रिलीज हुआ था।यह गाना गाना काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। इसके अलावा हिना का पत्थर वरगी सॉन्ग पर भी उनके चाहने वालों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था।
इसे भी पढ़ें…
चार माह में ही मेहरीन ने भव्य को किया टाटा, सगाई तोड़ आगे बढ़ीं, जानिए वजह
सायरा नहीं मधुबाला थी दिलीप साहब की पहली मोहब्बत, जानिए क्यों नहीं पूरा हुआ ख्वाब