धमाके से दहला पाक, जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट, 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

257
Pak shocked by blast, powerful explosion during Friday prayers, 30 killed, more than 50 injured
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल ने यह खबर दी।

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान में जुमे की नमाज में के दौरान बड़ा धमाका हो गया। इस हादसे में इसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल ने यह खबर दी।

पेशावर पुलिस के मुताबिक, पहले किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों के साथ उनका आमना-सामना हो गया। हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई , जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। मस्जिद में धमाका इसी हमले के बाद हुआ।

पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू टीम घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया। पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि 10 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here