लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक यहां बलरामपुर अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. समीर वर्मा की पत्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से परेशान थीं।
बताया गया कि दो साल से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति के अनुसार सेक्टर 10 निवासी डॉ. समीर वर्मा की पत्नी अंजू (49) ने शनिवार को घर के अंदर ही खुद को गोली मार ली।
खुद को गोली से यूं उड़ाया
पुलिस के मुताबिक समीर वर्मा सुबह ही हॉस्पिटल चले गए थे। बताया गया कि दोपहर में पत्नी ने उन्हें कॉल किया कि अब मेरी बीमारी ठीक नहीं हो सकती, इसलिए जीना नहीं चाहती हूं। इसके बाद समीर की लाइसेंसी रिवाल्वर अलमारी से निकाली और अपनी दाईं कनपटी पर गोली मार ली। बताया गया कि घटना के समय समीर की मां, उनके 18 और 13 साल के दोनों बेटे घर पर मौजूद थे।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया कि अंजू ने जैसे ही उनसे बात करके फोन काटा वो हड़बड़ी में घर भागे। लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही अंजू यह आत्मघाती कदम उठा चुका थी। बताया गया कि आनन—फानन में समीर खून से लथपथ अंजू को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें..