उन्नाव। सामाजिक संस्था इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उन्नाव जनपद के मोहान विधानसभा 164 के ग्राम पंचायत उचाद्रार, घूरामऊ, ऊचगांव, बीवीपुर, शाहपुर, सरजनखेड़ा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने कि अपील की। जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए संस्था के निदेशक अमित ने बताया कि संस्था के इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर उन्हें अच्छे से अच्छा प्रत्याशी का चयन कर, मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।
अभियान की प्रभारी एवं संस्था की यूथ लीडर पूजा ने बताया की हमारा प्रयास है कि इस बार प्रत्येक मतदाता अपने मत का सदुपयोग कर शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा लें, इसलिए अभियान के दौरान सभी को शपथ दिलाई जा रही हैं कि सभी लोग साफ छवि वाले प्रत्याशी का चयन कर, मतदान जरूर करें। इस दौरान संस्था की वालेंटियर, गायत्री, पूनम, पल्लवी, सूरज, राजेश जितेंद्र सहित आदि शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें..