बंगाल से मध्यप्रदेश रोजगार की तलाश में आए मजदूरों का वाहन पलटा, चार की मौत, डेढ दर्जन घायल

226
Vehicle of laborers who came from Bengal to Madhya Pradesh in search of employment overturned, four died
सभी घायलों को नदी से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यप्रदेश। बिहार से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रोजगार के लिए आए मजदूरों का वाहन आज अलसुबह हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए।यह हादसा मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थानांतर्गत ग्राम हीरापुर के पास हुआ। यहां मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन रात करीब दाे बजे अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि करीब डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को नदी से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुल बनाने के लिए आए थे मजदूर

आपकों बता दें कि एमपी के शिवपुरी जिले में पड़ोरा से पिछोर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगी डीसीसी कंपनी ने ग्राम वीरा के पास बन रहे पुल के निर्माण के लिए विशेष मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज से बुलाए गए थे। यह मजदूर सोमवार की रात रेलमार्ग से झांसी पहुंचे और वहां से बस में सवार होकर शिवपुरी के ग्राम पड़ोरा पहुंचे।

पड़ोरा पर कंपनी का पिकअप वाहन इन मजदूरों को लेने पड़ोरा पहुंचा, जिसमें सवार होकर सभी मजदूर जब काम करने के लिए साइट पर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गया। हादसे में पिकअप वाहन में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों में से तीन लोगों की पहचान हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुजारक निवासी सिरसी, खहुल आमीन पुुत्र अब्दुल रहमान निवासी सिरसी, हाकिम पुत्र मुस्तफा निवासी चाकुलिया पश्चिम बंगाल के रूप में की गई है। फिलहाल एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह हुए हादसे में घायल

इस हादेस में नजरअली, नासिर अली, मुस्ताक आलम, जमीरउद्दीन, परवेज आलम, साहिद उल आलम, असगरअली, सफीक उल सालम, अब्दुल हलीम, दिलवर हुसैन, पिंटू हलदर, तबरूख अली, जसीम मोहम्मद, मेहबूब खान आदि शामिल हैं। घायलों में से जसीम व मेहबूब की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रैफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here