यूपी मिशन-2022: दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार, जानिए किस दल में कितने करोड़पति!

498
दरअसल ADR की ओर से दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 584 में से 45 फीसदी यानि की 260 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

लखनऊ। यूपी मिशन-2022 का आगाज हो चुका है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को था और दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को है। इसके तहत सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर जिलों में मतदान होगा।

दरअसल दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। इसमें कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में 45 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दरअसल ADR की ओर से दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में,

से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 584 में से 45 फीसदी यानि की 260 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

जानिए किस पार्टी में कितने करोड़पति

Association for Democratic Reforms (ADR) की ओर से जारी रिपोर्ट में करोड़पति उम्मीदवारों की दलगत लिस्ट भी जारी की गई है। इसके अनुसार बीजेपी के 53 में से 52 उम्मीदवार, सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 में से 46 उम्मीदवार, आरएलडी के 3 में से 2 उम्मीदवार,

कांग्रेस के 54 में से 31 उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बताया गया कि रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा धनी उम्मीदवार हैं। नामांकन में घोषित आय के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2,96,88,48,840 है।

जबकि सपा की बरेली कैंट से उम्मीदवार सुप्रिया ऐरान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उनके पास कुल संपत्ति 1,57,30,49,919 है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल का नाम है। बताया गया कि उनकी कुल घोषित संपत्ति 1,40,76,48,765 है।

कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार की सबसे कम संपत्ति

दूसरे चरण के चुनाव में सबसे कम संपत्ति संजय कुमार की है। संजय कांग्रेस के सहारनपुर से प्रत्याशी हैं। उन्होंने नामांकन में कुल संपत्ति 6,700 घोषित की है। जबकि आम आदमी पार्टी से बिजनौर से उम्मीदवार विशाल कुमार ने 13,500 रुपए की अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की है।

वहीं सहारनपुर नगर से आप प्रत्याशी उस्मान मलिक ने अपनी कुल संपत्ति 15,000 घोषित की है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव—2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी,

चौथा चरण 23 फरवरी,पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। यूपी में कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं। वहीं मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here