यूपी में मतदान: शामली और मुजफ्फरनगर में खूब पड़े वोट, तीन बजे तक 48.24 फीसद लोगों ने डाले वोट

459
Voting in UP: Votes cast a lot in Shamli and Muzaffarnagar, 48.24 percent people cast their votes till 3 pm
योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान में पहले चरण की वोटिंग सुबह ठंड के कारण धीमी रहीं, लेकिन धूप बढ़ने के साथ बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र में एक बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान हो गया था। प्रात: सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

धूप के साथ बढ़े मतदाता

मालूम हो कि पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के वोटर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। मतदान प्रक्रिया के दो घंटे के बाद शामली में मतदान जो गति पकड़ी उसको तीन बजे तक बरकरार रखा। तीन बजे तक कुल 48.24 प्रतिशत वोटिंग हो गई थी। शामली में सर्वाधिक 53.13 तो सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ। यहां पर 44.88 प्रतिशत वोट पड़े। तीन बजे तक शामली में 53.13, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88, हापुड़ में 51.67, गौतमबुद्धनगर में 48.29, बुलंदशहर में 50.81, अलीगढ़ में 45.89, मथुरा में 49.17 तथा आगरा में 47.53 प्रतिशत मतदान हो गया था।

शामली में लगातार गति पर मतदान

पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के वोटर सुबह से ही मतदान केंद्रो पर पहुंचे थे। पहले दो घंटे के बाद शामली में मतदान जो गति पकड़ी उसको एक बजे तक बरकरार रखा। एक बजे तक कुल 35.05 प्रतिशत वोटिंग हो गई थी। शामली में सर्वाधिक 41.16 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि सबसे कम मतदान गौतमबुद्धनगर में 30.53 प्रतिशत हुआ। एक बजे तक शामली में 41.16, मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ में 34.51, बागपत 38.01, गाजियाबाद 33.40, हापुड़ 39.97, गौतमबुद्धनगर में 30.53, बुलंदशहर में 37.03, अलीगढ़ में 32.07, मथुरा में 36.26 तथा आगरा में 36.93 प्रतिशत मतदान हो गया था।

इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 58 सीटों पर हो रहे मतदान में पहले चार घंटे में 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले दो घंटे में जहां 7.93 प्रतिशत वोट पड़े थे, वहीं अगले दो घंटे में मतदान प्रतिशत दोगुणे से अधिक बढ़ गया है। 11 बजे तक कुल 20.03 प्रतिशत मतदान हो गया। शामली में सर्वाधिक 22.83 प्रतिशत वोट पड़े हैं तो सबसे कम 17.91 प्रतिशत मतदान अलीगढ़ में हुआ है। नौ से 11 बजे से बीच में आगरा में 20.30, अलीगढ़ में 19.91, बागपत में 22.30, बुलंदशहर में 21.34, गौतमबुद्ध नगर में 19.23, गाजियाबाद में 18.24, हापुड़ में 22.80, मथुरा में 20.73, मेरठ में 18.54, मुजफ्फरनगर में 22.65 तथा शामली में 22.83 प्रतिशत मतदान हो गया था।

पहले दो घंटे में कुल 7.93 प्रतिशत मतदान

पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे तक कुल 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। घने कोहरे तथा ठंड के बीच सात बजे से मतदान शुरु होने से पहले ही लोग मतदान केन्द्र के बाहर एकत्र थे। दो घंटे में बागपत में सर्वाधिक 8.93 और गाजियाबाद में सबसे कम 7.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दो घंटे (7 से 9 बजे) के बाद दो घंटे के बाद आगरा में 7.53 अलीगढ़ में 8.26, बागपत में 8.93, गौतमबुद्ध नगर में 8.33, गाजियाबाद में 7.37, हापुड़ में 8.20, मथुरा में 8.30, मेरठ में 8.44, मुजफफरनगर में 7.50 तथा शामली में 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here