लखनऊ। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया द्रारा चलायें जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में संस्था की यूथ लीडर पूजा ने कहा कि मतदाता ही देश का भाग्य विधाता है। गांव के प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनाव मतदाता ही करता है। सभी जागरूक होकर एवं बढ़ चढ़कर मतदान में भी भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना कर्तव्य निभाएं।
विधानसभा 2022 के चुनाव जो भी व्यक्ति 18 वर्ष के उपर के हैं वे सभी लोग खुद मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।इनिशिएटिव फाउन्डेशन के अभियान की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रमेश ने सभी से अपील किया की बिना किसी लोभ लालच के अच्छे प्रत्याशी का चयन कर अपना मतदान जरूर करें।
संस्था की सदस्य अन्नो ने कहा कि हर युवा को चाहिए कि वह खुद जागरूक होकर मतदान करें और साथ ही साथ दूसरों को भी प्रेरित करें। क्योंकि जब हम सभी आगे बढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा और लोग भी जागरूक होंगे।युवा सदस्य शालिनी ने कहा कि मतदान करना बहुत जरूरी है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सभी मतदान करने के लिए प्रेरित करें
विकास के लिए अच्छी सरकार का गठन जरूरी
युवा सदस्य जसकरन ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए अच्छी सरकार का गठन जरूरी है। हम सभी को चाहिए कि यह समझें और इसके लिए जागरूक होकर आगे बढ़े और दूसरों को भी समझाएं।संस्था की युवा सदस्य सोनिया़ ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं तो अब वे जागरूक होकर मतदान में भी पीछे नहीं रहेंगी। हम सभी को चाहिए कि अपने घर परिवार के लोगों को इसके लिए जागरूक करें।
भानिमयू के सदस्य राजेश ने कहा कि मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाना केवल संस्थाओं की ही जिम्मेदारी नहीं है कि वह घर घर जाकर सभी को जागरूक करें। हम सभी को चाहिए कि अभियान में आगे आएं और न केवल अपना मतदान करें बल्कि घर घर जागरूक सभी को मतदान के लिए प्रेरित भी करें।आज संस्था द्रारा पारा, मानकनगर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें में सरला, रियाज, अर्जुन, मानसी, नीलम, सूरज सहित सैकड़ों लोग तख्तियां लेकर शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें..