भाजपा की नई चाल: अब जयंत चौधरी को दिया खुला आफर, जानिए क्या चल रहा है

637
BJP's new trick: Now Jayant Chaudhary has been given an open offer, know what is going on
शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले जाटों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की।

नईदिल्ली। आज पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस जश्न के बीच ही भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी सांसद परेवशसाहिब सिंह वर्मा के आवास पर पहुंचकर यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की। अमित शाह ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के जाट नेताओं से मुलाकात की। शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले जाटों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की।

यूपी के जाट नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक के बाद भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि हम रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का अपने घर (भाजपा) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना है। जाट समुदाय के लोग उनसे बात करेंगे। हमारे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। यह बात तय है कि बीजेपी की सरकार यूपी में बनेगी।

यूपी में पहले चरण के मतदान के पूर्व राजनीतिक दलों में उठापटक का दौरा जारी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है।

जयंत चौधरी को प्रवेश वर्मा ने दिया न्योता

जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी ने एक गलत रास्ता चुना है। यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे, उन्हें समझाएंगे। चुनाव के बाद क्या संभावना बनती है ये देखते हैं। हम चाहते थे कि वो हमारे घर में आएं। हमारे घर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग

गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं से मुलाकात की । इस बैठक में शामिल एक जाट नेता ने कहा कि हमने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की। इसके साथ ही जाटों के लिए आरक्षण और केंद्र व राज्य सरकार में जाट भागीदारी की मांग की। गृहमंत्री ने इन मुद्दों पर सकरात्मक जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here