सपा नेता पारस नाथ ने मनाया पत्रकारों के बीच अपना 57वां जन्मदिन

764
SP leader Paras Nath celebrated his 57th birthday among journalists
मास्क व सैनिटाइजर देकर सम्मानित भी किया गया।

अयोध्या। सपा के युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव ने अपना 57वां जन्मदिन पत्रकारों के बीच मनाया। सपा नेता पारसनाथ यादव के जन्मदिन पर मंचासीन वक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर सभागार में मौजूद प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र, पेन, डायरी, मास्क व सैनिटाइजर देकर सम्मानित भी किया गया।

सपा नेता पारसनाथ यादव ने माला पहनाकर सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया। पत्रकार वा अधिवक्ता अम्बिका मिसरा ने सपा नेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की। तहसील बार के अध्यक्ष मैनुद्दीन अहमद ने सपा नेता पारसनाथ यादव के जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें समाज का एक कुशल परहरी बताया।

वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद ने सपा नेता के जन्मदिन पर उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी उन्होंने कहा नेताजी हमेशा जनता व क्षेत्र के बीच रहते हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकार व अधिवक्ता के के मिस्त्र ने पारसनाथ यादव के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा सपा नेता पारसनाथ यादव अपने जीवन काल में हमेशा गरीब निचले तब के वर्ग के लोगों की उनके हक की लड़ाई लड़ी और 24 घंटे जनता के बीच रहकर उनके दुख सुख में शामिल भी रहते हैं।

पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा नेता पारसनाथ यादव ने कहा आज हमें बड़ी खुशी हो रही है कि मैंने अपना जन्मदिन पत्रकार बंधुओं के बीच मनाया उन्होंने कहा पत्रकार समाज का एक आईना होता है जो अपनी लेखनी के दम पर समाज को एक सही दिशा देने का काम करता है। उन्होंने यह भी कहा क्षेत्र और जनता की जो समस्याएं होती हैं उसे एक पत्रकार ही अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करके क्षेत्र की जनता की समस्याओं को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है

सपा नेता पारसनाथ ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना जाता है। उन्होंने कहा हम आने वाले हर साल पर अपने जन्मदिन के अवसर पर ऐसे ही पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करेंगे और यह सिलसिला हर वर्ष हमारे जन्मदिन पर चलता रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर अपने जन्मदिन पर आए हुए सभी वरिष्ठ वक्ता व गणमान्य पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद भी दिया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here