लखनऊ। मौसम में बना उतार चढ़ाव लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का सितम अभी बना रहेगा। वहीं कई इलाकों में अभी भी बारिश के आसार है। मौसम विभाग द्वारा कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है,
जहां पूर्वी यूपी को राहत मिलती दिख रही वहीं पश्चिमी यूपी के लिए विशेषज्ञ गलन भरे दिनों व घने कोहरे के आसार जता रहे हैं। बताया गया कि कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं।
सबसे सर्द रही मुजफ्फरनगर की रात
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मौसम का मिला जुला असर देखने को मिला, कई इलाकों में अधिकतम तापमान 20 से लेकर 24.8 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। ये वो इलाके हैं जहां कल तापमान 14 से लेकर 17 डिग्री था। जैसे शनिवार को अधिकतम तापमान 17.2 था, जबकि रविवार को ये 21.6 डिग्री दर्ज किया गया।
बताया गया कि इसी तरह गोरखपुर में तापमान 16.6 के मुकाबले 21.3 डिग्री रहा। मेरठ में कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय रही और ये 12.8 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 9.1 डिग्री कम रहा। इसी तरह मुजफ्फरनगर में 6 डिग्री न्यूनतम पारे के साथ रात सबसे सर्द रही, यहां अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज हुआ।
वहीं नजीबाबाद में रात और दिन का तापमान क्रमश: 8 और 13.5 रहा, बरेली में दिन का पारा 14.9 रहा और लखीमपुर खीरी में 14 डिग्री रहा, जो सामान्य से 8.1 डिग्री कम रहा।
इन इलाकों में आज कोल्ड डे को लेकर अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज जिन इलाकों में आज कोल्ड डे को लेकर अलर्ट किया गया है। उनमें सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, जीबी नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामी, मुजफ्फरनगर आदि नाम शामिल है। वहीं घने कोहरे को लेकर जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है,
उनमें आगरा, फिरोजाबाद मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, जीबी नगर, गाजियाबाद और आस—पास के इलाके शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें..