नौकरी देने के बहाने होटल में बुलाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपित फरार

675
The girl was gang-raped by calling her to the hotel on the pretext of giving her a job, the accused absconded
दोनों ने मिलकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, और वह दोनों मौके से फरार हो गए जिनकी जांच की जा रही है।

आगरा। पर्यटन नगरी आगरा में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों ने युवकों ने एक युवती को नौकरी देने के बहाने बुलाया था। युवती पहले से एक आरोपित को जानती थी। यह मामला ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल का है। युवती ने बताया कि कि वह एक युवक को जानती थी, युवक के मिलने बुलाए जाने पर वह उस युवक से मिलने आई थी जिसके बाद उस युवक ने अपने दोस्त को बुला कर युवती के साथ दुष्कर्म किया है।

पुलिस ने ताया कि थाना ताजगंज के अंतर्गत फतेहाबाद रोड के एक होटल में रविवार को दो युवकों ने खुर्जा की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किय। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस युवती को थाने ले आई और पूछताछ की।

विश्वास जीतने के बाद  किया विश्वासघात

युवती ने बताया कि युवक ने पहले उसका विश्वास जीता, इसके बाद उसने धोखे से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ सदर का कहना है कि युवती खुर्जा में पॉटरी का काम करती है, काम दिलाने के बहाने से एक युवक ने उसे बुलाया था और सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। महिला ने बताया कि वह फतेहाबाद क्षेत्र के एक युवक को जानती है जिसने उसे काम दिलाने के लिए बुलाया था, उससे कई बार मिल भी चुकी है।

रविवार को युवक ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया था वह युवक के बताए गए स्थान पर पहुंच गई और उसके बाद महिला को उसने अपनी कार में बैठने को कहा महिला काफी देर कार में बैठकर उससे बात करती रही और बाद में युवक उसे फतेहाबाद के एक होटल में ले गया जिसकी सूचना उसने अपने दोस्त को दे दी थी, उसका दोस्त वहीं पर मौजूद था उन दोनों ने मिलकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, और वह दोनों मौके से फरार हो गए जिनकी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here