वार्डविज़र्ड ‘मेड इन इंडिया’ हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लाॅन्च के लिए तैयार

358
WardWizard ready to launch 'Made in India' high speed electric scooter
देश में हरित परिवहन क्रान्ति से प्रेरित इलेक्ट्रिक वाहन आज बहुत से राइडरों की पहली पसंद बन गए हैं।

लखनऊ बिजनेस डेस्क। अपने लोकप्रिय माॅडलों की बिक्री में लगातार तेजी जारी रखते हुए देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड ‘जाॅय ई-बाइक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने दिसम्बर 2021 में 3860 युनिट्स बेची हैं।

इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों की ओर बढ़ते रूझानों के बीच कंपनी ने दिसम्बर 2020 की तुलना में 548 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कंपनी ने कुल 595 युनिट्स बेची थीं। उल्लेखनीय है कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसम्बर 2021) में इलेक्ट्रिक स्कूटरों और मोटरसाइकलों की 17,000 से अधिक (17,376) युनिट्स बेच चुकी है, इस दृष्टि से पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने 570 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

आज बहुत से राइडरों की पहली पसंद बन गए हैं

तीसरी तिमाही में पहली बार वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड की बिक्री का आंकड़ा 10,000 युनिट्स के पार पहुंच गया। कंपनी के इस रिकाॅर्ड तोड़ परफोर्मेन्स पर बात करते हुए शीतल भालेराव, चीफ़ आपरेशन्स आफिसर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन आज बड़ी संख्या में शहरी एवं अर्द्ध शहरी परिवारों का हिस्सा बन रहे हैं। देश में हरित परिवहन क्रान्ति से प्रेरित इलेक्ट्रिक वाहन आज बहुत से राइडरों की पहली पसंद बन गए हैं।

हाई-स्पीड स्कूटर माॅडलों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी आगामी वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान अपने पहले ‘मेड-इन-इंडिया’ हाई स्पीड स्कूटर माॅडल का लाॅन्च करने जा रही है। आने वाले समय में भी बाज़ार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाना जारी रखेगी और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगके विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश करती रहेगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here