शादी से पहले दुल्हन जेवर और रुपये लेकर हुई फरार, पकड़ी गई तो यह मजबूरी बताई

265
Before marriage, the bride absconded with jewelry and money, if caught, told this compulsion

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से शादी के दौरान धोखाधड़ी की खबर सामने आई है। यहां शादी के पहले दुल्हन के गायब होने दूल्हे के अरमानों पर पानी फिर गया। परेशान दूल्हे ने इसकी शिकायत की तो पुलिस ने तत्परता दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दुल्हन एक गिरोह बनाकर कुवारों को ठगने का काम करती थी।

शिकायत के बाद इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का गैंग पकड़ लिया है। दुल्हन की मां और उसका एजेंट भी पुलिस के हाथ लग गया है। इस गिरोह का काम अविवाहित युवकों का पता लगाकर उन्हें ठगना था। शादी का झांसा देकर रुपये-जेवर लेते और शादी किए बिना ही दुल्हन भाग जाती। पुलिस ने बताया कि टापूनगर निवासी चंदू नामक युवक ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि एक एजेंट के माध्यम से उसने शादी की बात की थी। लड़की का नाम पूजा है जो उसकी मां लक्ष्मी के साथ रहती है।

कोर्ट में होनी थी शादी

शादी कराने वाले एजेंट ने कहा था कि पूजा कुंवारी है। उसके साथ शादी करवा देगा। इसके बाद चंदू से तीस हजार रुपये लिए। कहा कि कोर्ट में शादी करेंगे। वहां अनुबंध हो जाएगा। 44 हजार रुपये बाद में और ले लिए। दुल्हन के लिए गहने और कपड़े भी मंगवाए। तय तारीख को चंदू कोर्ट पहुंचा मगर दुल्हन और उसकी मां नहीं आई। तलाश करने पर भी पता नहीं चला तो उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। तब उसने पुलिस से शिकायत की।

चंदू ने सोमवार को एजेंट महेंद्र को पकड़ा तो उसने बताया कि लड़की और उसकी मां भागीरथपुरा में रहती है। पुलिस ने वहां से लड़की पूजा को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि शादी के नाम पर युवकों को ठगने का एक गिरोह काम कर रहा है। गिरोह में शामिल युवती खुद को कुंवारी और गरीब परिवार का बताकर रुपये ऐंठती थी। युवती की मां और एजेंट शादी के गवाह बनते थे। युवती पहले से शादीशुदा है। वह राजस्थान में इसी तरह एक युवक को ठगकर आई है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here