यूपी मिशन-2022 को लेकर रालोद ने किया मंथन, बनी ये रणनीति

627
शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित दुबे ने की। यहां टीम आरएलडी के लोग भी मौजूद रहे। बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर मंथन किया गया।

लखनऊ। शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ कीे एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित दुबे ने की जिसमें टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

बताया गया कि बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के सन्दर्भ में मंथन किया गया। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। वहीं प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से आशा की गयी कि मतदान स्थलों पर भेजी जाने वाली मतदाता सूचियां यथा सम्भव पूर्णरूप से पहुंचायी जाय क्योंकि अधिकांशतः पोलिंग स्टेशनों से चुनाव के दिन लाखों लोगों को मत देने,

से निराश होना पड़ता है क्योंकि वोटर लिस्ट अधूरी रहती है। यद्वपि राष्ट्रीय लोकदल भविष्य में समाज के प्रत्येक वर्ग में मतदाता सूची के प्रति जागरूकता पैदा करने का अभियान चलायेगा। बैठक में अमित दूबे ने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि चुनाव में अपने अपने क्षेत्रों के गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती से चुनाव लड़ाये और विजयी बनायें।

बैठक में विधि प्रकोष्ठ के राम कुमार वर्मा महासचिव, अंकुर सिंह सचिव, पीयूष मिश्रा जिलाध्यक्ष गाजीपुर, दिशा शर्मा सदस्य कार्यकारिणी, ईशा आब्दी के अतिरिक्त महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव रमावती तिवारी, बीएल प्रेमी, महेश पाल धनगर, शहजाद,

धमेन्द्र कौशिक, शफीक सिददीकी, सोनू जिया, बृजेश कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here