योगी सरकार ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए घोषित किया 15 दिन का शीतकालीन अवकाश

718
English paper will be held on April 13, action will be taken against the accused under Rasuka, Akhilesh said attack
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ। प्रदेश में पहली बार राज्यस्तर पर शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया। क्योंकि बारिश की वजह से प्रदेश में शीतलहर चल रही है। ऐसे छात्रों को ठंड से बचाने के लिए 15 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया। शासन से मिली जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश करने की घोषणा कर दी है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे।

सीएम ने की छूटटी की घोषणा

मालूम हो कि इससे पहले जिलो में ठंड ज्यादा होने से जिलाधिकारी छुटटी करने का निर्णय लेते थे, इसके पहले डीएम अपने स्तर से अपने जिले के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करते थे, जहां पर जैसी ठंड होती थी, उसी हिसाब से वहां के डीएम निर्णय लेते थे। इस बार शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय स्कूलों में एक साथ 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी है। यह आदेश कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों पर प्रभावी रहेगा, हालांकि इससे एक फायदा ये भी होगा कि इस समय कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल रहा है। ऐसे में छुट्टी होने से बच्चे घर पर सुरक्षित रहेंगे क्योंकि बच्चों को अभी टीकाकरण नहीं हुआ है।

अभी तक सरकार की तरफ ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होता था, लेकिन अब सरकार ने शीतकालीन अवकाश घोषित करना भी शुरू कर दिया है। यही वजह है कि अब 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया। वहीं सरकार ने छुट्टियों का वार्षिक कैलेेंडर भी जारी कर दिया है, छात्र इस वार्षिक कैलेंडर को चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here