Free tablet smartphone yojana: फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन पाने वालों का इंतजार खत्म, पहले चरण में वितरित होगा 10.50 लाख स्मार्टफोन और 2.50 लाख टैब, तारीख घोषित

716
free tablet smartphone yojana

अवनीश पाण्डेय, लखनऊ: यूपी सरकार के फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इसके वितरण की पहली चरण के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। पहले चरण में 10.50 लाख स्मार्टफोन और 2.50 लाख टैबलेटस वितरण करने की योजना है।

प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन (25 दिसंबर) से योजना का शुभारंभ होगा।

फ्री स्मार्टफोन-टैबलेट्स योजना, योगी सरकार की युवाओं के लिए एक बड़ी लाभकारी योजना है। सरकार इसके माध्यम से प्रदेश के करीब 68 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी। बता दें कि सरकार अगस्त के मानसून सत्र में ही अनुपूरक के माध्यम से इसके लिए बजट आवंटित करा ली थी।

20 दिसंबर से शुरू होगी स्मार्टफोन की सप्लाई

स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 से दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके कुछ दिनों बाद टैबलेट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं, इसका वितरण 25 दिसंबर से करने की तैयारी है।

चर्चित कंपनियों के होंगे गैजेट्स

इसमें टैबलेट के लिए विशटल , सैमसंग और एसर (सेलकॉन) और स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है।

वितरण के लिए लांच होगा डीजी शक्ति पोर्टल

प्राप्त सूचना के अनुसार टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होगी। ऐसे में इसका वितरण जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही शुरू होने की संभावना है। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए मुख्यमंत्री जल्द डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे। जो लाभार्थियों के लिए सुविधाजनक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here