कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर मचा हड़कंप, एक्सपर्ट्स बोले, लोगों को बूस्टर डोज देना जरूरी

371
देश के टॉप वायरोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे हालात में लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज देने पर तत्काल विचार किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच इसके भारत पहुंचने की भी आशंका बनी हुई है। ​जिसको लेकर चिन्ताएं गहराई हुई हैं। वहीं देश के टॉप वायरोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक,

ऐसे हालात में लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज देने पर तत्काल विचार किया जाना चाहिए। बताया गया कि अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल जैसे देशों में पहले से ही हाई रिस्क कैटेगरी वाले लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIIMS के पूर्व डीन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साइंटिस्ट डॉ. एन के मेहरा के अनुसार ‘स्टडी से पता चला है कि गंभीर रोगियों पर वैक्सीन का असर कम हुआ है। बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

कैंसर पेशेंट और ऑर्गन ट्रांसप्लांट करवा चुके लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक के बावजूद बूस्टर डोज देने की जरूरत है।

तीसरी डोज से थम सकता है यह खतरा

मेहरा के मुताबिक कोविड वैक्सीन संक्रमण से 100 फीसदी सुरक्षा तो नहीं दे सकती, मगर हमारे पास इस बात का डेटा मौजूद है कि वैक्सीन हमें संक्रमण के गंभीर लक्षणों से बचा सकती है। खास तौर पर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को गंभीर लक्षणोंं से बचाने में तीसरी डोज काफी कारगर है।

बताया गया कि लंबे समय तक संक्रमण के कारण ऐसे लोग वायरस के लिए होस्ट की तरह काम करते हैं। तीसरी डोज से ही वायरस को नए वैरिएंट में म्यूटेट होने से रोका जा सकता है।

विदेशों से लोगों के आने पर लगे अंकुश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली AIIMS में ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेश मल्होत्रा के अनुसार हमें प्रभावित देशों से आने वाले लोगों के ट्रैवल पर रोक लगानी चाहिए और उन्हें भारत पहुंचने पर बिना देरी किए क्वारैंटाइन करना चाहिए। बताया गया कि हमें इस वैरिएंट पर वैक्सीन के असर को भी जानने की जरूरत है।

इधर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. चंद्रकांत लहरिया के मुताबिक हमें तमाम उपायों के साथ भी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाना होगा। बताया गया कि महामारी अभी भी समाप्त नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here