छोटी दीपावली पर करें ये काम, बरसेगी हनुमान जी की कृपा, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

716
नरक चतुर्दशी को नरक चौदस, रूप चतुर्दशी और छोटी दिवाली (दीपावली ) के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन हनुमान जी का जन्म भी हुआ था। इसलिए इस दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है।

धर्म डेस्क: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन यमराज की पूजा का विधान है। दरअसल नरक चतुर्दशी को नरक चौदस, रूप चतुर्दशी और छोटी दिवाली (दीपावली ) के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन हनुमान जी का जन्म भी हुआ था।

इसलिए इस दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। वाल्मीकि रचित रामायण के मुताबिक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार के दिन हनुमान का जन्म हुआ था। इसी कारण इस दिन हनुमान जी की पूजा भी की जाती है। हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है।

बताया जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी के ये कुछ उपाय किये जाएं तो बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है। हिन्दू कैलेन्डर के अनुसार इस बार नरक चौदस 3 नवंबर, 2021 बुधवार को पड़ रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नरक चौदस या छोटी दिवाली पर वो कौन से उपाय हैं जिन्हे करने से हर कष्ट व संकट से छुटकारा मिल जाता है।

करें ये काम

हनुमान जी को चढ़ाएं चोला: बताया जाता है कि यदि आपके जीवन में संकट और कष्ट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं और आप कई तरह के उपाय या कोशिशें कर के थक चुके हैं, तो नरक चौदस के दिन हनुमान बाबा को चोला चढ़ाना चाहिए। कहते हैं कि चोला बाबा को अति प्रिय है।

हनुमान जी चोला चढ़ाने वाले भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं। यदि आप हनुमान को चोला चढ़ा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान श्री राम के नाम का जाप अवश्य करें। इसके अतिरिक्त इस दिन हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग भी लगाएं।

इसके साथ ही एक नारियल को सिर से 7 बार वार कर हनुमान जी के चरणों में रख दें। ऐसा करने से आपके जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे। धीरे-धीरे संकटों से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगी।

करें ये उपाय पैसों की तंगी होगी दूर: यदि आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो छोटी दिवाली के दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्री राम का नाम लिखें और उसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें। इसके साथ ही उनसे अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना करें।

बताया जाता है कि ऐसा करने से बाबा आपकी परेशानी जरूर दूर करेंगे। वहीं यदि आप बिजनेस में मुनाफा चाहते हैं तो सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाने से बिजनेस में लाभ होगा, ऐसा बताया जाता है।

यह उपाय करने से बुरा समय जल्द होगा खत्म: कहते है कि अपने दुश्मनों का नाश करने और बुरे समय को खत्म करने के लिए नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी को गुलाब की माला पहनानी चाहिए।

इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तिक बनाते हुए नारियल को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें। इसके साथ ही उन्हें पांच देसी घी की रोटी का भोग लगाने से बुरा समय जल्द खत्म हो जाएगा और दुश्मनों से भी छुटकारा मिल सकेगा।

भावपूर्वक ये चीजें करें अर्पित, पूरी होगी हर मनोकामना: बताया जाता है कि हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा बहुत पसंद है। इसमें सभी मुलायम चीजें जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि डलवाएं और उन्हें अर्पित करें।

बताया जाता है कि हनुमान जी भक्तों के सिर्फ भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में भावपूर्वक उन्हें ये चीजें अर्पित करने से वे आपकी हर मनोकामना सुनेंगे और उसे पूर्ण करेंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here