बरेली: साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो। मैं पत्नी के व्यवहार से मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। वह इतना परेशान करती है कि मेरा जीना हराम हो गया। यह फरीयाद लेकर युवक बरेली डीएम के सामने जनसुनवाई के दौरान पहुंचा।उसकी बातें सुनकर वहां मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। युवक ने कहा मुझे और मेरी पत्नी को परामर्श केंद्र भेजकर मेरी समस्या का समाधान करा दो। यह शिकायत लेकर एक व्यक्ति संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और डीएम को शिकायत देकर समाधान कराने की गुहार लगाई।
अलीगंज नगर के मोहल्ला बगिया निवासी इसराइल ने बताया कि उसका निकाह 7 फरवरी 2022 को रिछा बरेली के गांव ददिया निवासी एक युवती से हुई थी। निकाह के कुछ माह बाद उसकी पत्नी का व्यवहार और भाषा उसके प्रति सही नही रही। वह मजदूरी करता है। पत्नी की प्रताड़ना से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। पत्नी को समझाने पर वह झूठी रिपोर्ट लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी देती है। वर्तमान में उसकी पत्नी अपने मायके में है। पीड़ित पति ने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है।
पति पर दूसरी लड़की भगाने का आरोप
एक महिला बेटी के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची। पति पर दूसरी लड़की भगाकर ले जाने और पत्नी की तरह रखने का आरोप लगाया । सुभाषनगर के गांव इटौआ सुखदेवपुर निवासी पूजा ने बताया कि उसकी शादी 27 मई 2023 को आंवला के गांव मऊचंदपुर निवासी एक युवक से हुई थी। शादी में दिए दहेज से ससुराली खुश नहीं थे उसे और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि उसका पति गांव की ही एक लड़की को भगाकर ले गया। अब वह उस लड़की को बतौर पत्नी रख रहा है। उसने 6 दिसंबर को पति की इस हरकत का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ता ने डीएम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें …..