मैनपुरी। यूपी के उपचुनाव के बीच मैनपुरी के करल से बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहां एक युवती का बुधवार सुबह बोरे में शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी भाजपा को वोट देना चाहती थी, इसलिए उसकी अपहरण करके हत्या कर दी गई। सुबह सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कर ली। परिजनों का आरोप है कि बेटी भाजपा को वोट देना चाहती थी। उसे रोकने के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई।
गांव के युवकों के साथ देखी गई थी युवती
करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार की सुबह कस्बा पुलिस जहां चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थी। इस बीच प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी को सूचना मिली कि नगला अंती के पास एक बोरे में किसी युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवती मंगलवार से गायब थी और कस्बा के कुछ लोगों के साथ उसे देखा गया था।युवती के लापता होने के बाद परिजन तलाश कर रहे थे।
जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।
मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप भी जरूर सुनें…#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/WXO5myOuA7
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
बोरे में मिली युवती की लाश
बुधवार को युवती का शव बोरे में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गई। युवती का मां का आरोप है कि बेटी मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी। वो भाजपा को वोट देना चाहती थी। वहीं आरोपी युवकों ने उसका विरोध किया गया। बेटी अपनी जिद पर अड़ी रही। इसी वजह से उसका अपहरण करने के बाद दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि करहल से एक 23 वर्षीय युवती गुमशुदा हुई थी, जिसका शव आज सुबह बरामद हुआ है। युवती के पिता के द्वारा दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया है। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके माता-पिता के द्वारा बयान दिया गया है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के कारण उस लड़की की हत्या की गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…