वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह परिवार के चार लोगों की हत्या की जानकारी होने से हड़कंप मच गया, हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। यह वारदात वाराणसी के भदैनी इलाके की है। आरोपी ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है। वहीं हत्यारोपी ने खुद अपनी जान दे दी।
खून से लथपथ मृत पड़ी
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी किसी राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी पहले भी कर चुका है हत्या
राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं। वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है। दूसरी तरफ, पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी। वहीं, मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए। पूछताछ के साथ ही भेलूपुर पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता का और इतिहास खंगाल रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि वह तांत्रिक कौन था जिससे राजेंद्र मिलता-जुलता था। हत्या के आरोपी राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मिलने की सूचना मिलने लगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पड़ताल करने पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें…
- कानपुर में नर्सिंग छात्रा से अस्पताल प्रबंधक ने की हैवानियत, मुंह में काटन ठूसकर किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी
- काार्तिक पूर्णिमा की वजह से चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब और केरल की 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख बदली
- अल्मोड़ा में बस नदी में गिरी, 36 यात्रियों की मौत, कई घायल, पीएम ने जताया शोक