गार्नियर ने एक बेहतरीन इनोवेशन के साथ सनकेयर कैटेगरी में प्रवेश किया

  • नया सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन गार्नियर की प्रतिबद्धता के अनुरूप

बिजनेस डेस्क, मुंबई। ग्रीन ब्यूटी में वैश्विक स्तर पर अग्रणी गार्नियर ने अपने ग्राउंड-ब्रेकिंग सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन के लॉन्च के साथ सनकेयर कैटेगरी में प्रवेश किया है। इसका हल्का फ़ॉर्मूला SPF50 और PA++++ के साथ व्यापक-स्पेक्ट्रम सुरक्षा प्रदान करता है, जो सूरज से होने वाली क्षति से त्वचा को 99 प्रतिशत बचाता है। विटामिन सी से भरपूर यह सनस्क्रीन न केवल सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि काले धब्बों को ठीक करने में भी मदद करता है। इसके अतिरिक्त, ब्रांड ने एक क्रांतिकारी सुपर यूवी इनविजिबल एयर-मिस्ट सनस्क्रीन भी पेश किया है जिसे मेकअप के ऊपर भी आसानी से लगाया जा सकता है।

दोनों उत्पाद सफ़ेद दाग नहीं छोड़ते, भारतीय लोगाों की सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त हैं, और धूप की तेजी से सुरक्षा चाहने वालों के लिए एक आरामदायक, रोज़मर्रा का विकल्प प्रदान करते हैं। इस लॉन्च के साथ, गार्नियर सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ती श्रेणियों में से एक में प्रवेश करता है और स्किनकेयर में अपनी स्थिति को मज़बूत करता है।

सुपर यूवी सनस्क्रीन की शुरुआत

जैसा कि हम जानते हैं, भारत एक यूवी हॉटस्पॉट है, जहाँ पूरे साल हाई यूवी इंडेक्स होता है, जिससे सनकेयर एक ज़रूरी श्रेणी बन जाती है, लेकिन फिर भी कई भारतीयों के बीच यह रोज़ाना की आदत नहीं है। सुपर यूवी सनस्क्रीन की शुरुआत के साथ, गार्नियर का लक्ष्य हर मौसम में हर दिन सनस्क्रीन के इस्तेमाल के महत्व के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बड़े पैमाने पर फैलाना है।गार्नियर, लोरियल इंडिया के जनरल मैनेजर अंशुमन वांचू ने कहा, ‘‘हमें गार्नियर सुपर यूवी सनस्क्रीन लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इसे भारतीय लोगों की स्किन टोन और अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए बनाया और परखा गया है। सन प्रोटेक्शन की बढ़ती मांग और गार्नियर की वैश्विक विशेषज्ञता ऐसे उत्पादों को पेश करने के लिए एक परफेक्ट कॉम्बो है।

ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन

इस तरह हम ऐसे प्रॉडक्ट पेश करते हैं जो बेहद प्रभावी, हल्के, उपयोग में आसान और आसानी से मिलते हैं। इस नए प्रॉडक्ट के साथ हम सभी उपभोक्ताओं के लिए सुंदरता को संभव और आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। इस लॉन्च का समर्थन करने के लिए, हमने एक व्यापक मार्केटिंग रणनीति विकसित की है जो डिजिटल और पारंपरिक प्लेटफ़ॉर्म, प्रभावशाली सहयोग और ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन के जरिये आगे बढ़ती है।

People were impressed by the beauty of Shama Sikandar

’’गार्नियर इंडिया की ब्रांड एंबेसडर पूजा हेगड़े ने कहा, ‘‘मैं हर रोज़ एसपीएफ का इस्तेमाल करने में पक्का यकीन रखती हूँ, चाहे कोई भी मौसम हो। अब मैं कभी भी गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर नहीं निकलती जो मेरी त्वचा पर हवा की तरह हल्का महसूस होता है। इनोवेटिव इनविजिबल एयर मिस्ट सनस्क्रीन को मैं मेकअप के ऊपर भी दोबारा लगाती हूँ। मैं उपभोक्ताओं को इन ग्राउंड-ब्रेकिंग सनस्क्रीन का अनुभव करने और मेरे उत्साह को साझा करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ!’’

शक्तिशाली सन डिफेंस

हाल ही में गार्नियर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने वेदांग रैना ने कहा, ‘‘गार्नियर का स्किनकेयर से जुड़ा विजन दरअसल मेरे इस विश्वास के साथ पूरी तरह से मेल खाता है कि हर दिन सहज, प्रभावी त्वचा सुरक्षा। गार्नियर सुपर यूवी सनस्क्रीन उन लोगों के लिए आदर्श हैं जो भारीपन के बिना शक्तिशाली सन डिफेंस चाहते हैं। मुझे गार्नियर के इस रोमांचक नए प्रॉडक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है क्योंकि यह सनकेयर के एक नए युग की शुरुआत करता है।’’ गार्नियर सुपर यूवी इनविजिबल सीरम और सुपर यूवी एयर-मिस्ट सनस्क्रीन अब क्रमशः 349 रुपये और 599 रुपये में स्टोर और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina