स्पोर्ट्स डेस्क। होनहार वीरवान के होत है चिकने पात, यह कहावत पैरालंपिक में शामिल होने खिलाड़ियों पर सटीक बैठती है। अगर उन्हें भगवान ने थोड़ी सी कमी दी है तो उन्होंने अपनी उस कमी को हथियार बनाकर अपने अंदर छिपे हुए हुनर को अपनी मेहनत के दम पर तलाश कर आज विश्व में देश का नाम रोशन कर रहे है। इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 हिस्सा ले रहे हमारे खिलाड़ी उम्मीद से अधिक प्रदर्शन कर रहे है। अब तक खेल में न केवल अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
मंगलवार को भारतीय एथलीट्स ने कमाल करते हुए छह पदक जीते। इनमें दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। जेवलिन थ्रो की F46 श्रेणी में अजीत सिंह तो हाई जंपर शरद कुमार ने ऊंची कूद की टी63 श्रेणी में मंगलवार को रजत पदक जीता। इसी के साथ इस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब तक 20 पहुंच चुकी है। पदकों की यह संख्या अब तक की सर्वश्रेष्ठ है। अपने ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के19 पदकों के अपने पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है।
25 पार का लक्ष्य
पेरिस पैरालंपिक में भारत इस बार 25 पार के लक्ष्य को लेकर इन खेलों में उतरा है। ऐसे में भारतीय एथलीट्स इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अवनि लेखरा से शुरू हुई कहानी जारी है। पेरिस पैरालंपिक में 84 पैरा एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन खेलों का आयोजन आठ सितंबर तक होना है। भारत 12 डिसिप्लिन में प्रतिस्पर्धा कर रहा है, जो टोक्यो से तीन ज्यादा हैं।
ऊंची कूद में दो पदक
पुरुषों की ऊंची कूद टी 63 वर्ग स्पर्धा में मंगलवार को भारतीय पैरा एथलीट्स ने रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। देर रात हुए फाइनल मुकाबले में हाई जंपर शरद कुमार ने 1.88 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर मेडल जीता। मरियप्पन थंगावेलु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए 1.85 मीटर की दूरी तय की। उन्हें कांस्य पद दिया गया। बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक में मरियप्पन थंगावेलु ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, विश्व रिकॉर्ड धारक यूएसए के फ्रेच एज्रा ने स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष भाला फेंक में अजीत की चांदी
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट अजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ 46 वर्ग स्पर्धा में रजत पदक जीता। अजीत सिंह ने भाला फेंक F46 फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। वहीं, इसी स्पर्धा में सुंदर सिंह गुर्जर ने भी सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ 64.96 थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।साथ ही तेलंगाना की दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर दौड़ में 55.82 सेकंड के साथ कांस्य जीता।
इसे भी पढ़ें…