लखनऊ। भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने भारतीय सेना की सूर्य कमांड और लुलु मॉल की भागीदारी में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर लखनऊ में “कारगिल दिवस ट्रिब्यूट दौड़” का आयोजन किया। “रन टू पे ट्रिब्यूट” थीम पर आधारित यह मिनी मैराथन दौड़, कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि थी।
इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि – मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया के जनरल कमांडिंग ऑफिसर, मेजर जनरल साहिल सेठ और एक्सिस बैंक के रीजनल ब्रांच बैंकिंग हेड – उत्तर 3, श्रीकेश पी. ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सेना के 400जवान शामिल थे, जिन्होंने एकता और सम्मान का प्रदर्शन करते हुए नागरिकों के साथ दौड़ लगाई।
इसे भी पढ़ें…
- घुमाने के लिए बाइक नहीं होने से प्रेमिका ने छोड़ा तो बना डाला बाइक चोरी का रिकॉर्ड
- हिमाचल की अद्भुत स्थानों का आनंद लेने के लिए क्लब महिंद्रा कांडाघाट रिसॉर्ट का ले सहयोग
- बिजनौर में सौतेली मां ने जहर देकर दो बेटियों को अलग कमरे में सुलाया, तड़प- तड़प कर दोनों की मौत