जौनपुर में निर्दयी मां ने पहले बच्चे का गला रेता, फिर अपनी गर्दन काटी, यह वजह आई सामने

106
Terrible end of love marriage: Wife disappears after murdering husband and locking the house, secret revealed due to foul smell
मृतक की पहचान 33 साल के सचिन के रूप में हुई है।

जौनपुर। मां के लिए उसका बच्चा ही उसका पूरा संसार होता है, लेकिन यूपी के जौनपुर जिले में एक मां न जाने किस मजबूरी में अपने डेढ़ साल के बेटे का पहले गला रेता इसके बाद अपनी गर्दन काट ली। जानकारी होने पर दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यह दिल दहलाने वाली वारदात जौनपुर के थाना क्षेत्र के जेठपुरा (भंजूपट्टी) गांव में रविवार की देर रात हुई।सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी।

पति से हुई लड़ाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेठपुरा(भंजूपट्टी) गांव की बंदना देवी का उसके पति प्रदूम गौतम से किसी बात को लेकर ​विवाद हो गया। इसी बात को लेकर बंदना ने गुस्से में आकर पहले चाकू से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे का गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर उसके बाद उसी चाकू से अपना गला रेत लिया। जिससे मां बेटे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए मडियाहूं ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी मडियाहूं उमाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण घटना हुई है। मां बेटे दोनों की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here