अमरोहा में छह बच्चों के पिता का दिल दो बच्चों की मां पर आया, मटरगस्ती करने दोनों घर से फरार

61
In Amroha, the father of six children fell in love with the mother of two children, both of them absconded from the house to investigate.
थाना क्षेत्र के गांव निवासी शिक्षक का करीब 10 वर्ष पहले से पड़ोस के गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था।

अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया, यहां एक सरकारी​ शिक्षक जो खुद छह बच्चों का पिता उसका दिल दो बच्चों की मां पर आ गया इसके बाद दोनों मटरगस्ती करने घर से फरार है। समाज को ज्ञान देने वाले शिक्षक की प्रेम कहानी जिले में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।  जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी शिक्षक का करीब 10 वर्ष पहले से पड़ोस के गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था। उस समय आरोपी शिक्षक उस लड़की के गांव के विद्यालय में शिक्षामित्र था।

जिसके बाद वह पड़ोस के गांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हो गया, इस बीच लड़की की शादी हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हो गई। जो अब दो बच्चों की मां है। तीज पर तीन दिन पहले वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आई थी। जहां से वह शिक्षक के साथ फरार हो गई।शिक्षक भी विवाहित है। जिसके छह बच्चे बताए जा रहे हैं।  आरोपी शिक्षक का विद्यालय में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी ने निलंबित कर दिया था। थाना अध्यक्ष रमेश सहरावत ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

शिक्षक की पत्नी परेशान

दो बच्चों की मां के साथ बसी बसाई गृहस्थी छोड़कर भागने के बाद शिक्षक की पत्नी काफी परेशान है, उसका कहना है कि उनके जाने के बाद वह बच्चों का कैसे पालन पोषण करेगी, क्योंकि घर में कमाने वाले है। शिक्षक की प्रेमिका के बच्चे भी मां के जान के बाद परेशान है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here