जबलपुर में नशे में धुत युवती ने मचाया हंगामा, व्यापारियों को छोड़कर भागना पड़ा बाजार

134
Drunk girl created ruckus in Jabalpur, traders had to leave the market and run away
युवती के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवती ने मंगलवार दोपहर को नशे में धुत होकर बीच बाजार में इतना हंगामा मचाया कि व्यापारियों को दुकान बंद करके भागना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे काबू में किया। और उसे अस्पताल लाकर मेडिकल टेस्ट कराया। मामले की जांच कराई जा रही है। युवती के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि एक युवती रांझी शराब दुकान के आस-पास टहल रही थी। अचानक वह आक्रामक हो गई और बीच बाजार सड़क पर आकर हंगामा करने लगी। लोगों के लिए यह अप्रत्याशित था, इसलिए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। युवती सड़क पर उछलते हुए चिल्लाती रही। इसका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन महिला पुलिस बल नहीं होने का बहाना कर काफी देर से टीम पहुंची और युवती को काबू में कर अस्पताल लेकर गई। युवती कहां की है, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here