कानपुर। प्रेम करने वालों के मन में अगर प्रेम की आग जल जाए तो वह लाख प्रयास के बाद भी नहीं बुझती। कुछ ऐसी ही दशा थी कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र की रहने वाली सीमा की। जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही उसका गांव के सोनू यादव से प्रेम हो गया, दोनों एक—दूसरे के साथ जीने और मरने की कसम खा चुके थे,लेकिन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। दोनों को अलग करने के लिए सीमा के घर वालों ने उसका विवाह अपने पसंद के लड़के से कर दिया।
परिवार के आगे झुकी सीमा
परिवार वालों की जिद के आगे सीमा झुक तो गई, लेकिन उसके मन में प्रेम की जो ज्वाला जगी थी, वह शांत नहीं हुई। यहीं कारण है कि पति के बाद तीन बच्चे भी हुए इसके बाद भी उसके मन से प्रेमी सोनू की यादें नहीं जा रही थी। पिछले दिनों वह मायके आई थी, एक रात वह घर से गायब हो गई,इसकी जानकारी लगते ही परिवार वालें के होश उड़ गए। चारों तरफ पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
प्रेमी के घर भी पता किया वहां पता चला कि वह तो एक महिने पहले से ही घर से ट्रक लेकर गया हे। इसके बाद परिजन बेटी को तलाशते रहे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, दो दिन बाद गांव के बाहर बच्चों को उनका शव दिखाई दिया। प्रेमी पेड़ से लटक रहा था,तो प्रेमिका का शव खेत में पड़ा था,जिसे कुत्ते और सियार नोच डाले थे। यह देख दोनों के परिवार एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाकर उलझ पड़े। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
सोनू ने नहीं किया विवाह
बाली उम्र में शुरू हुआ प्रेम प्रसंग इस तरह खत्म होगा, यह किसी ने सोचा नहीं था। प्रेमिका की शादी होने के बाद सोनू ने शादी नहीं करने का फैसला किया। सीमा जब भी मायके आती तो वह प्रेमी का एकाकी जीवन देखकर दुखी हो जाती थी। प्रेमी के इसी दुख को खत्म करने वाले वह अपनी बसी बसाई गृहस्थी को छोड़कर पिछले दिनों से उससे मिलने निकल पड़ी। पहले तो दोनों प्रेमी गले मिलकर खूब रोए इसके बाद फैसला किया कि जब साथ जी नहीं सके तो अब साथ मर ही लेते है। इसलिए पहले सोनू ने सीमा को मारा इसके बाद खुद फंदे से लटक गया। इस तरह दोनों ने दुनिया छोड़ दी।
15 साल से चल रहा था प्रेमी प्रसंग
सोनू -सीमा को उस समय से चाहता था,जब वह नाबालिग थी,जब घर वालों ने विरोध किया तो वह लेकर उसे फरार हो गया था, इसके बाद सीमा के घर वालों ने नाबालिग बेटी को भगाने की रिपोर्ट दर्ज करा थी, इस मामले में सोनू को जेल भी हुई। इसके बाद वह जमानत पर छूट गया। तब से केस चल रही हैं, फिर भी दोनों के मन से प्रेम अग्नि समाप्त नहीं हुई। इन 15 साल में हताश होने के बाद जब दोनों के सामने कोई रास्ता नहीं दिखा तो दोनों ने साथ दुनिया छोड़ दी।
इसे भी पढ़े…