आईसीएआई ने ई-ऑफिस लॉन्च किया, वित्तीय साक्षरता को देगा बढ़ावा

84
ICAI launches e-office, will promote financial literacy
भारत की केवल 27 प्रतिशत आबादी ही वित्तीय रूप से साक्षर है।

बिजनेस डेस्क। भारत सरकार के मिशन ‘वितीय साक्षरता’ (वित्तीय साक्षरता) को अगले स्तर पर आगे ले जाना और कर कानूनों, लेखांकन और वित्तीय प्रणाली के विविध पहलुओं की समझ को बढ़ावा देना, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के वित्तीय और कर साक्षरता निदेशालय (एफटीएलडी) भारत सरकार (आईसीएआई) ने नई दिल्ली में फिनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख वित्तीय प्रभावशाली लोग वित्तीय ज्ञान पर जनता को शिक्षित करने पर विचार-विमर्श करने के लिए एकत्र हुए। इस नेक काम के लिए 41 से अधिक प्रमुख सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों ने हाथ मिलाया।

सोशल मीडिया की शक्ति

सर्वेक्षणों से पता चलता है कि भारत की केवल 27 प्रतिशत आबादी ही वित्तीय रूप से साक्षर है। इसके अतिरिक्त, केवल 16.7 प्रतिशत भारतीय छात्रों को वित्त और धन प्रबंधन की बुनियादी समझ है। व्यापक दर्शकों तक पहुंचने और व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में सोशल मीडिया की अपार क्षमता को पहचानने के लिए, आईसीएआई देश भर में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया की शक्ति का लाभ उठा रहा है। सहयोगी समूह में सम्मानित वित्तीय प्रभावशाली लोग शामिल होंगे जिनकी विशेषज्ञता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच इस नेक काम में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। लेखांकन पेशे के सम्मानित सदस्यों के रूप में इन प्रभावशाली व्यक्तित्वों के पास ज्ञान और विश्वसनीयता है और वे आम जनता के लिए सुलभ तरीके से जटिल वित्तीय अवधारणाओं को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे।

नागरिकों को शिक्षित बनाना लक्ष्य

कार्यक्रम के दौरान सीए आईसीएआई के अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल ने इस पहल के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “दुनिया की सबसे बड़ी लेखा संस्था के रूप में, आईसीएआई की एक सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह आम आदमी को अधिक सूचित वित्तीय निर्णय लेने के लिए शिक्षित करे। वित्तीय नेताओं के रूप में, हमें देश के नागरिकों को शिक्षित और सशक्त बनाने और राष्ट्र के लिए एक स्थायी वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए संलग्न होना, विकसित होना और मिलकर काम करना चाहिए। हमारे सोशल मीडिया प्रभावितों की विशेषज्ञता और पहुंच निश्चित रूप से फर्क लाएगी और इस नेक काम में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here