बरेली। यूपी के बरेली में बदायूं के युवक की प्रेम प्रसंग में हत्याकर शव रोड के किनारे फेंकने की गुत्थी को पुलिस अभी तक सुलझा भी नहीं पाई थी, एक दिन बाद ही बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बोरी में भरकर फेंका गया है। लगातार दूसरे दिन शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव प्लास्टिक की बोरी में बंद था और महिला के गले को रस्सी से बांधा गया था। करीब 25 साल उम्र की महिला नारंगी रंग का सूट और गुलाबी रंग की सलवार पहने थी। आशंका है कि हत्या के बाद उसका शव फेंका गया है। महिला के शव के पास एक कपड़ों से भरा बैग मिला है।
गला कसकर हत्या
सूचना मिलने के बाद एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा, सीओ हाइवे नितिन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को सील कराया। शाही के एक कपड़ा विक्रेता का थैला भी बोरी में बंद था, जिसमें महिला के कुछ और कपड़े रखे थे। शव को सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि हत्या कहीं और हुई है। शव यहां फेंका गया है। शुरूआती जांच में पता चला कि महिला की गला कसकर हत्या की गई है, क्योंकि उसके गले में रस्सी बंधी हुई है। हालांकि पूरी जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
इसे भी पढ़ें…