लखनऊ: मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (MGCPS) लखनऊ में मॉडर्न युवा मंच 2024 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें भारतीय युवा संसद के रूप में गठित मॉडर्न युवा मंच -2024 के एजेंडा “Development at The Cost of Environment is Necessary to Stay Competitive” पर छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भारतीय राजनीति में भूमिका पर चर्चा साथ हुई।
मॉडर्न युवा मंच: छात्रों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति पर की चर्चा
युवा मंच के सचिवालय के सभी सदस्यों के रूप में छात्राओं ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी जिनमें अमरीन खान (सेक्रेटरी जनरल), निकिता सिंह (डायरेक्टर जनरल), मोहिनी सिंह (चीफ एडवाइजर), संध्या सिंह (चीफ टेक्निकल ऑफिसर), युञ्जिला खान (हेड ऑफ आर्गेनाईजेशन कमेटी), रिया सिंह (आईटी एवं डिज़ाइन हेड), सदफ जमीर (क्रिएटिव डायरेक्टर), अदिति तिवारी (पब्लिक अफेयर्स हेड), और मनाल अली (सोशल मीडिया मैनेजर), इत्यादि ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी.
कार्यक्रम की मुख्य अथिति के रूप में दूरदर्शन लखनऊ केंद्र की प्रोग्राम एंकर एवं आकाशवाणी एफ एम 100.7 की आर जे शिवांगी शुक्ला और MGCPS की पूर्व सहायक प्रोफ़ेसर दीक्षा मिश्रा मौजूद रहीं. भारतीय संसद रूपी मंच में हर प्रतिभागी को अधिकतम तीन मिनट का समय दिया गया पत्रकारों के रूप में छात्राओं ने सवाल किए. इसी के साथ दर्शकों को भी सवाल करने का मौका मिला।
प्रतिभागियों को दिलाई शपथ
मंच की सेक्रेटरी जनरल ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें छह छात्राओं ने एजेंडा के पक्ष में और उतने ने ही विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए . इसी के साथ 6 पत्रकार भी मौजूद रहे जिन्होंने पक्ष और विपक्ष के प्रतिभागियों से सवाल किए।इस संसद रूपी मॉडर्न युवा मंच के विजेताओं में पक्ष से इशा तिवारी और विपक्ष से भाव्या शर्मा को पुरस्कार दिया गया. पत्रकार के तौर पर माही सोनकर को भी पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक राजीव तुली, सुनील तुली, प्रशासक प्रो. विवेक गुप्ता, रजिस्ट्रार सरिता कार्यक्रम की संयोजक सुनैना गुप्ता, कृतिका और सभी शिक्षक-शिक्षकाएं और कर्मचारी मौजूद रहे। छात्राओं ने जोश भरे अंदाज में अपने विचार रखे और संसद रूपी माहौल देखने को मिला. रेड कार्ड्स देकर ऑडियंस को भी सवाल करने का मौक़ा दिया गया. इसी क्रम में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।’