अयोध्या । इस समय पूरे देश में राम नाम की लहर है, हर कोई रामलला का दर्शन करना चाहता है। देश के कोने—कोने से श्रद्धालु अयोध्या प्रभु के दर्शन करन पहुंच रहे है। प्रभु श्रीराम ने जाति— पात एवं मजहब को खत्म कर दिया है। मंगलवार को लखनऊ से पैदल चलकर 350 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या पहुंचा और प्रभु श्रीराम लला का दर्शन किया। यह दल 25 जनवरी को लखनऊ से रवाना हुआ था,जो पांच दिन में अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दरबार में मत्था टेका। हर कोई प्रभु श्री राम के रंग मे रंगा दिखा। बता दें कि इस दौरान मुस्लिम राम भक्तों ने एक दिन में 25 किलोमीटर की यात्रा की।
संतो ने स्वागत किया
अयोध्या पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों का अयोध्या के संतो ने स्वागत किया। बताया जा रहा है कि यह काफिला आरएसएस से जुड़े मुस्लिम मंच के संयोजक राजा रईस और प्रान्त संयोजक शेर अली खान के नेतृत्व मे पहुंचा था। राजा रईस और शेर अली खान लखनऊ से छह दिन की पदयात्रा करके 350 मुस्लिम श्रद्धालुओं के साथ दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम श्रद्धालुओं के साथ यात्रा में मंच की सीता रसोई भी चल रही थी जो श्रद्धालु के जलपान और भोजन की व्यवस्था कर रही थी।
इसे भी पढ़ें…