गुवाहाटी। पहाड़ी राज्य असम में बुधवार अलसुबह घर से पिकनिक मनाने 45 लोगों को अठखेलिया से बलिजान लेकर जा रही बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई,जबकि 27 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंची।
सुबह तीन बजे निकले थे घर से
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि बस का सफर सुबह तीन बजे शुरू हुआ था। रास्ते में ही कोयले से लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। वहीं पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं इस हादसे में पर असम के सीएम समेत तमाम नेतााओं ने दुख जताा।
इसे भी पढ़ें…
- मिशन 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 290 सीटों पर अकेले रहेगी चुनाव,सौ सीटों पर करेगी गठबंधन
- नशे ने किया बर्बाद: पत्नी की हत्याकर इंजीनियर ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान,डेढ़ साल का बेटा हुआ अनाथ
- शामली में प्रेम प्रंसग में बाधक बने पति को प्रेमी के हाथों मरवाया,लाश ठिकाने लगाने खर्च किए एक लाख