बेरहम पत्नी: पति ने मायके जाने से रोका तो फोड़ दी उसकी दोनों आंखें

213
Ruthless wife: When her husband stopped her from going to her parents' house, she broke both his eyes.
डे से अपने पति पर टूट पड़ी, उसकी आंखों में दोनों उंगुली डालकर आंखें फोड़ दी।

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र​ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक बेरहम पत्नी ने पति के मायके जाने से रोकने से नाराज होकर उसकी दोनों आंखें फोड़ दी, और डंडे से वार करके उसके हाथ को भी तोड़ दिया। पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

यह मामला सोनभद्र के थाना क्षेत्र के रामगढ़ का हैं यहां के रहने वाले वारिस गुलाम रब्बानी (34) बाजार में जूते-चप्पल की दुकान चलाता है। जून 2020 में उसकी शादी महुली निवासी अलकामा परविन के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि अलकामा कुछ दिनों से अपने मायके जाने की जिद कर रही थी। गुलाम रब्बानी उसे मना कर रहा था। शुक्रवार सुबह सात बजे पति-पत्नी में मायके जाने को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच पत्नी दुकान से पैसे निकालने लगी। इस पर गुलाम रब्बानी उसे रोकने लगा,इससे वह काफी नाराज हो गई। डंडे से अपने पति पर टूट पड़ी, उसकी आंखों में दोनों उंगुली डालकर आंखें फोड़ दी।

पत्नी गिरफ्तार

आंख की पुतली बाहर निकल गई। इसका पता चलते ही परिजन उसे लेकर सीएचसी कोन पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि दाहिनी आंख का बड़ा हिस्सा कट कर लटक रहा है, जिससे अब वो कभी देख नहीं सकेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले में पीड़ित के परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here