लखनऊ। कभी बेटे तो कभी बेटे के दोस्तों की वजह से मीडिया छाए रहने वाले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पिछले दो दिनों से फिर सुर्खियों में है, इस बार उनके घर में उनके बेटे की हत्या की वजह से। हालांकि जांच में यह साफ हो गया, उनका बेटा कत्ल वाली रात घर में नहीं था, लेकिन उसके दोस्त की हत्या उसी की पिस्टल से उसके दोस्तों ने की है। दरअसल उनका बेटा घर पर रहे या न रहे लेकिन उसके दोस्तों का घर में आना— जाना बे रोक टोक जारी रहता हैं। यहीं वजह है कि मंत्री के बेटे के रहने के बाद भी उसके दोस्त रात डेढ़ बजे तक वहां बैठक शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे। नशे में विवाद होने के बाद तीन दोस्तों ने पहले एक को जमकर पीटा, फिर पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी।
विकास के पिस्तौल से हुई हत्या
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज के फरीदीपुर स्थित नए आवास पर गुरुवार रात उनके बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। हत्या से पहले सभी दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी और जुआ खेला, इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने विनय को घसीट-घसीट कर पीटा। वह भागकर कमरे में पहुंचा तो हमलावर वहां भी पहुंच गए। इसके बाद शमीम और अजय ने उसके हाथ पकड़ लिण् और अंकित ने विकास की पिस्टल निकालकर उसके माथे पर सटाकर गोली दाग दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विकास के साथ रहता था विनय
मृतक विनय के घर वालों ने बताया कि विनय रोज सुबह 10-11 बजे घर से निकल जाता और देर रात तक विकास के साथ ही रहता था। वह उसका बेहद करीबी था। परिजन को जानकारी थी कि विनय गुरुवार रात को विकास के घर पर है और वहां चार-पांच लोग और हैं। मौत की सूचना मिलते ही पहले परिजन और इसके बाद पुलिस पहुंची। पता चला कि छत पर गमले में विनय की घड़ी पड़ी है। शर्ट फटी थी और खरोंचों के भी निशान हैं।
ऐसे में आशंका है कि अन्य लोगों ने विनय पर हमला किया। शव के पास उसकी राखी भी पड़ी थी। शव को पर्दे से ढक दिया गया था।वारदात के बाद आरोपियों ने बेड पर तकिये के नीचे पिस्टल को छिपा दिया। फोरेंसिक टीम ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से एक खोखा मिला। पूरे कमरे में खोजबीन की गई तो बेड पर तकिये के नीचे से पिस्टल मिली। पूछताछ में अजय ने बताया कि अंकित व शमीम के कहने पर उसने पिस्टल छिपाई थी।
पुलिस को गुमराह करते रहे आरोपी
घटना के बाद जब संदिग्ध हिरासत में लिए गए तो उनका कहना था कि विनय ने खुद को गोली मार ली। यही बात उसके परिजनों से भी कही। हालांकि जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कहा कि विनय ने अंकुर पर पिस्टल तान दी थी। खुद के बचाव में उसने उसका हाथ पकड़ लिया था। इसी दौरान छीनाझपटी में गोली चल गई। वहीं मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि वह पीड़ित परिवार के साथ हूं। प्रकरण की विस्तृत जांच हो। जो सबूत सामने आएं, उस आधार पर कार्रवाई हो। जो घटना का जिम्मेदार हो उस पर कार्रवाई हो।
इसे भी पढ़ेंं…
- हैवानियत: सड़क पर पास नहीं दिया तो कृषि अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर की आंख में सरिया घुसेड़ दिया, ट्रामा में भर्ती
- दिलदहलाने वाली वारदात: बच्ची चुराने में नाकाम हुआ चोर तो मां के सामने मासूम को पटककर मार डाला, भीड़ ने आरोपी को पीटा
- क्या चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ सरकार करा सकती है लोकसभा चुनाव, इसलिए बुलाया विशेष सत्र