होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की एसपी160,जानिए इसकी खूबियां

111
Honda Motorcycle & Scooter India launches SP 160, know its features
ब्राण्ड एसपी की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए हम नई एसपी160 को लॉन्च कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्क। ब्राण्ड एसपी की धरोहर को आगे बढ़़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नई एसपी160 के लॉन्च की घोषणा की है। बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश एसपी160 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अपने शानदार परफोर्मेन्स और ज़बरदस्त पावर के साथ रोज़मर्रा की राइड के लिए बेहतरीन है। लॉन्च के अवसर पर श्री सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘2015 में अपनी शुरूआत के बाद से ब्राण्ड एसपी 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेन्ट में बड़ा बदलाव लेकर आया है। इसने टेक्नोलॉजी, स्टाइल और परफोर्मेन्स की दृष्टि से नए मानक स्थापित किए हैं।

भविष्य की ओर कदम

अब हम आत्मविश्वास के साथ भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, हमें खुशी है कि ब्राण्ड एसपी की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए हम नई एसपी160 को लॉन्च कर रहे हैं। यह स्पोर्टी मोटरसाइकिल आधुनिक इंजीनियरिंग एवं अडवान्स्ड इनोवेशन का बेहतरीन संयोजन है, जो निश्चित रूप से उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’’ नई एसपी160 के लॉन्च पर बात करते हुए श्री योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘नई एसपी160 मोटरसाइकिल महत्वाकांक्षी युुवाओं से प्रेरित है जो स्पोर्टी फीचर्स के साथ उपयोेगिता का बेहतरीन संयोजन चाहते हैं। नए मानक स्थापित करते हुए एसपी160 असाधारण परफोर्मेन्स, शानदार माइलेज, सहज पावर वितरण और बेजोड़ सुविधा का संयोजन है। इसके बोल्ड डिज़ाइन और आरामदायक फीचर्स के साथ राइडर सुविधाजनक लम्बी राईड्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here