लखनऊ। लंबे समय नियमित किए जाने और वेतन बढ़ाए जाने की मांग कर रहे शिक्षा मित्रों को इस बार भी सरकार से निराशा हाथ लगी। सरकार न तो इनका वेतन बढ़ाएगी और न ही इन्हें नियमित करेगी।इस विषय में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने या नियमित करने पर विचार नहीं कर रही है।
बता दें कि इस मामले में सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने सवाल किया था कि बढ़ती महंगाई के कारण प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने व नियमित करने पर सरकार विचार करेगी। इसी का जवाब राज्यमंत्री ने विधानसभा में दिया;इसके जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय पूर्व में बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने नियमित किए जाने भी इन्कार किया है।
इसे भी पढ़ें..
- वारी एनर्जीज लिमिटेड ने वैल्यूक्वेस्ट के नेतृत्व में इक्विटी फंडिंग के दूसरे दौर में जुटाए 1000 करोड़ रुपए
- पीरामल एंटरप्राइजेज का खुदरा कारोबार 57 प्रतिशत बढ़कर 34,891 करोड़ रुपए पर पहुंचा
- पकड़ी गई चोरी: दो साल से प्रेमिका के साथ पड़ोस के गांव में रंगरलियां मना रहा था प्रेमी, शक होने पर पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा